मेरठ। सोमवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के एक ज्वैलर का 15 लाख का सोना लेकर फरार हुए कारीगर का अब तक सुराग ना मिलने को लेकर पीड़ितों में आक्रोश है। शुक्रवार को पीड़ितों ने रेल मंत्रालय के सदस्य के साथ सीओ कोतवाली का घेराव किया। हंगामे के बाद सीओ कोतवाली ने दो दिन के भीतर आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
रेल मंत्रालय के सदस्य अंकित चौधरी ने बताया कि शहर के रहने वाले अशोक जैन की भगत सिंह मार्केट में पारस ज्वेलर्स की शॉप है। अंकित के मुताबिक अशोक की दुकान पर पिछले काफी समय से कपिल वर्मा नाम का कारीगर काम कर रहा था। आरोप है कि बीते सोमवार कपिल दुकान से 270 ग्राम सोना लेकर गया था। जिसकी कीमत लगभग 15 लाख  थी। इसी दौरान कपिल खरखौदा निवासी अपने साथी सिराज के साथ सोना लेकर फरार हो गया। अशोक ने बताया कि उन्होंने इस मामले में घटना वाले दिन ही आरोपी कपिल और सिराज के खिलाफ तहरीर दी थी। लेकिन आज तक भी पुलिस दोनों में से किसी भी आरोपी का सुराग नहीं लगा पाई है। पीड़ितों ने सीओ के सामने आक्रोश जाहिर करते हुए आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और सोने की बरामदगी की मांग की। जिसके बाद सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने दो दिन के भीतर आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए लोगों को शांत किया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts