मेरठ। इन्कम टैक्स और ईडी द्वारा एक दिन पहले देश के दो मीडिया संस्थानों पर की गई छापेमारी को लेकर आम आदमी पार्टी मीडिया संस्थानों के बचाव में उतर आई है। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी पार्क में धरना देते हुए केंद्र सरकार पर मनमानी का आरोप लगाया।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी पार्क में धरना देते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान अंकुश चौधरी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार अपने खिलाफ उठने वाली हर आवाज को ईडी और आयकर विभाग का सहारा लेकर दबाने का काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कोरोना काल में कुछ मीडिया संस्थानों ने सरकार की नाकामी और भ्रष्टाचार को खुलकर उजागर किया था। जिसके चलते इन मीडिया संस्थानों के खिलाफ केंद्र सरकार बदले की भावना के तहत छापेमारी की कार्यवाही करा रही है। जिसके लिए ईडी और इनकम टैक्स को हथियार बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता किसी को ज्ञापन नहीं सौंपेंगे। बल्कि पार्टी के शीर्ष स्तर के आह्वान पर अपने-अपने जिलों में धरना देते हुए केंद्र सरकार की दमनकारी नीति पर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts