Meerut lभारतीय उद्योग विकास व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा नेता काजी शादाब के जैदी नगर स्थित आवास पर बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन श्री अशफाक सैफी का पगड़ी पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर जोरदार स्वागत किया गया l इस अवसर पर चेयरमैन अशफाक सैफी ने कहा कि भाजपा सरकार में किसी के साथ भी अन्याय नहीं होगा तथा सरकारी योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यक समाज के निचले तबके तक पहुंचाया जाएगा lयहां प्रमुख रूप से हबीब अंसारी,शहजाद जैदी,शीराज रहमान,मोहम्मद अरशद,सबिया खान,रिंकू वर्मा,नासिर सैफी,साबिर खान,अफजाल कुरेशी,अपार मेहरा,आदि ने स्वागत किया l
भाजपा नेता काजी शादाब के आवास पर आयोग के चेयरमैन का हुआ जोरदार स्वागत
By News Prahari -
Meerut lभारतीय उद्योग विकास व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा नेता काजी शादाब के जैदी नगर स्थित आवास पर बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन श्री अशफाक सैफी का पगड़ी पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर जोरदार स्वागत किया गया l इस अवसर पर चेयरमैन अशफाक सैफी ने कहा कि भाजपा सरकार में किसी के साथ भी अन्याय नहीं होगा तथा सरकारी योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यक समाज के निचले तबके तक पहुंचाया जाएगा lयहां प्रमुख रूप से हबीब अंसारी,शहजाद जैदी,शीराज रहमान,मोहम्मद अरशद,सबिया खान,रिंकू वर्मा,नासिर सैफी,साबिर खान,अफजाल कुरेशी,अपार मेहरा,आदि ने स्वागत किया l
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Popular Posts
-
न्यूज़ प्रहरी । नव वर्ष की शुरुआत भारत में जहां सीडीएस की नियुक्ति से मिली ताकत से हुई है वहीं पाकिस्तान में इसकी शुरुआत दहशत में हुई...
-
न्यूज़ प्रहरी । तमिलनाडु में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर(NRC) का विरोध करने वाली एक महिला पुलिस की नजर...
No comments:
Post a Comment