Meerut 
 l
भारतीय उद्योग विकास व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा नेता काजी शादाब के जैदी नगर स्थित आवास पर बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन श्री अशफाक सैफी का पगड़ी पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर जोरदार स्वागत किया गया l इस अवसर पर चेयरमैन अशफाक सैफी ने कहा कि भाजपा सरकार में किसी के साथ भी अन्याय नहीं होगा तथा सरकारी योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यक समाज के निचले तबके तक पहुंचाया जाएगा lयहां प्रमुख रूप से हबीब अंसारी,शहजाद जैदी,शीराज रहमान,मोहम्मद अरशद,सबिया खान,रिंकू वर्मा,नासिर  सैफी,साबिर खान,अफजाल कुरेशी,अपार मेहरा,आदि ने स्वागत किया l

No comments:

Post a Comment

Popular Posts