मेरठ। एमआईईटी कॉलेज के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के 23 छात्र-छात्राओं का बहुराष्ट्रीय कंपनी "कांगरेक्स एशिया पैसिफिक" में चयन हुआ है। सभी बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 2021 बैच के पास आउट छात्र है। छात्रों का फाइनल चयन ऑनलाइन एचआर स्क्रीनिंग, टेक्निकल इंटरव्यू एवं एचआर इंटरव्यू के बाद किया गया। सभी छात्र-छात्राओं का 3.35 लाख वार्षिक पैकेज पर इंजीनियर की पोस्ट पर किया गया है। इस दौरान प्लेसमेंट डायरेक्टर आकांक्षा अग्रवाल ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान जहां बहुत से लोगों के रोजगार चले गए, वहीं एमआईईटी के छात्रों का मल्टीनेशनल कंपनी में चयन होना सराहनीय है। मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सिद्धार्थ जैन ने कहा की ऑटोमेशन इंडस्ट्री 4.0 एवं डिजाइनिंग के अवसर लगातार बढ़ रहे हैं। भविष्य में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के डिमांड और अधिक बढ़ेगी वर्तमान में भी कई कंपनियां प्लेसमेंट के लिए लगातार विभाग के संपर्क में है। इस अवसर पर एमआईईटी ग्रुप के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, प्लेस्मेंट डायरेक्टर आकांक्षा अग्रवाल ने बधाई दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts