Meerut- शुक्रवार को सीबीएसई इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही शांति निकेतन विद्यापीठ में खुशी की लहर दौड़ गई ।विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम देखकर प्रफुल्लित हो उठे और उन की खुशी आसमान छूने लगी ।
विज्ञान वर्ग में. प्रतिशत अंक व 1- वत्सल वाष्र्णेय 97% 2-सिधांत गर्ग 96.6% 3-निकिता 96% कामर्स वर्गमे प्रतिशत 1-प्रियांशी शर्मा 97.2% 2-उमंग सिंघल 96.6% 3-जौली जैन 93.8% कला वर्ग में 1-निश्चल सचदेवा 97.2% 2-प्रियांशु कुमार 95.8% 3-तुषार तोमर 95.2% प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस वर्ष भी विधालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विषय मे शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी विषय- इंग्लिश (अंक 100) 08 विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
विषय- चित्रकला (अंक 100 ) 25 विद्यार्थियों ने शत् प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
विषय- संगीत (अंक 100) 15 विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए। गणित विषय में (100) 04 विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इस अवसर पर विधालय के निर्देशक डॉ विशाल जैन एवं प्रधानाचार्या विभा गुप्ता ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
No comments:
Post a Comment