मेरठ । शुक्रवार को सीबीएसई द्वारा  12वी के रिजल्ट में सीजेडीएवी के छात्रों ने परचम  लहराकर स्कूल का नाम रोशन किया है। कोरोना का प्रकोप होने के बाद भी स्कूल  का  रिजल्ट 100 प्रतिशत  रहा है। रिजल्ट आने से छात्रों ने जमकर जश्न बनाया। एक दूसरे को बधाई दी।



    स्कूल से 247 बच्चें 12वी की परीक्षा में बैठे जिसका प्रतिशत 100 प्रतिशत रहा है। पीसीएम में स्कूल की राशी त्यागी ने 98.4प्रतिशत  अंक  प्राप्त  कर पहला स्थान  प्राप्त किया। अर्शित मित्तल ने 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया । पीसबी में कीर्ति भारद्वाज  ने 97.8 प्रतिशत ,अभिवन भारद्वाज,जूही भटनागर व  दिव्या  भारद्वाज   ने कामर्स में  97.6 अंक  प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया  है। शिवम ढागी ने पीसीएम में 97.4 सुहानी सिंहल ने कामर्स में 97.2  प्रतिशत अंक,इशिका त्यागी ने 96.8 प्रिया तिवारी ने 96.4  गोरी सैनी ने 92.8 व इशिका ने 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। स्कूल की प्रधानाचार्य डा अल्पना शर्मा ने सीबीएसई परीक्षा में स्कूल का नाम रोशन करने वाले छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts