अंतरराष्ट्रीय स्तर के दो नए कोर्ट का हुआ उद्घाटन


मेरठ। शहर के प्रतिष्ठित एलेक्जेंडर एथलेटिक क्लब में सदस्यों के लिए शुकवार का दिन खास रहा। लम्बे इंतजार के बाद क्लब परिसर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के दो नए कोर्ट का उदघाटन कर सदस्यों को समर्पित किया गया। क्लब के सदस्यों के बीच इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

एलेक्जेंडर एथलेटिक क्लब में अब तक एक सिंथेटिक और दो मिट्ठी के कोर्ट बने हुए थे। वर्षों से सदस्यों की मांग थी कि सभी कोर्ट को सिंथेटिक किया जाए। इस मांग को देखते हुए मौजूदा कार्यकारिणी ने बीते वर्ष कार्यकारिणी की मीटिंग में पास करते हुए नए कोर्ट बनाने का फैसला लिया था। बाईस लाख रुपये की लागत से बने ये कोर्ट आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता की मेजबानी कर सकेंगे। लगभग साढ़े चार महीने में तैयार हुए इन कोर्ट पर मौजूदा सदस्य और उनके परिजन खेल सकेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद क्लब के पूर्व उपाध्यक्ष राकेश जैन ने फिता काट कर इन दोनों कोर्टों को सदस्यों के लिए सौंप दिया।  

क्लब सचिव गौरव अग्रवाल ने बताया कि इन कोर्ट को बनाना में क्लब के टेनिस खिलाड़ियों ने लगभग दस लाख रुपये का आर्थिक सहयोग दिया जब कि क्लब की तरफ से बाकी का खर्च उठाया गया है। इन कोर्टो को बनाने की मांग पिछले दस सालों से चली आ रही है। हमारी मौजूदा टीम ने दो वर्ष पूर्व चुनाव के समय वादा किया था कि जीतने के बाद हम सिंथेटिक कोर्ट बनवाएंगे, आज उस वादे को पूरा किया गया है।

पूर्व सचिव और टेनिस खिलाड़ी अमित संगल का कहना है कि टेनिस फेडरेशन को संबंधन के लिए आवेदन भेज दिया गया है। जल्द ही क्लब फेडरेशन का सदस्य बन जाएगा। इसके बाद हमारा प्रयास रहेगा की हम विभिन्न स्तरो पर प्रतियोगिताओं का आयोजन करें। 

इस मौके पर उपाध्यक्ष विपिन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शुभेन्द्र मित्तल, कार्यकारिणी सदस्य अनुपम गुप्ता, अजय अग्रवाल, अंकुर जग्गी, अविनाश जुनेजा, कमल भार्गव, मयूर मित्तल, शम्मी सपरा, सिमरन बत्रा, डा. स्वाती जैन मुख्य रुप से मौजूद रहे। इस अलावा जे.के बंसल, टीएन आंनद, आर्दश आंनद, डीएस सेठी, पम्मी सेठी, पूर्व सचिव वीके बंसल, जेके अग्रवाल, अशोक रस्तोगी, डा. संदीप सहगल, आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts