लग्जरी कारों की चोरी करने वाले ग्रेजुएट मामा और भांजा को एटीएस ने दबोचा 

   वाहनों को चोरी करने के लिये प्लेन से बकायदा दिल्ली आते थे 


नई दिल्ली। पूर्वी जिला एटीएस ने मामा.भांजे की एक ऐसी जोड़ी को गिरफ्तार किया है जो मणिपुर से विमान के जरिए दिल्ली आते और महंगे वाहनों को चोरी कर ले जाते। 29 वर्षीय आरोपी अबुंग मेहताब ने मणिपुर विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री ले रखी है और नेट पास की है। जबकि, अबुंग का मामा 31 वर्षीय तदरीस सैयद उर्फ एलेक्स उर्फ समांचा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद एएमयू से पीजी की डिग्री ले रखी है। इनकी पढ़ाई के बारे में जानकर पुलिस भी हैरान रह गई।
चोरी कर चुके हैं 300 से ज़्यादा वाहन
मणिपुर के इंफाल के रहने वाले आरोपी हवाई जहाज से लग्जरी वाहन चोरी करने के लिए यहां आते थे। पुलिस ने मणिपुर में छापेमारी कर आरोपियों से 12 लक्जरी गाडिय़ां भी बरामद की है। दोनों अब तक 300 से ज्यादा वाहन चोरी कर चुके हैं। ये लोग दिल्ली में ऑटोमेटिक गाडिय़ां और बुलेट मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद नंबर प्लेट बदलकर सड़क के रास्ते मणिपुर ले जाते थे। वहां जाकर गाडिय़ों के इंजन नंबर और चेसिस नंबर बदलकर महंगी कीमत पर बेच देते थे। बताया जा रहा है कि मामा.भांजे की यह जोड़ी एक महीने में दिल्ली.एनीसीआर से करीब 15 गाडिय़ां चोरी करके ले जाती थी। एटीएस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। जो इस गैंग में शामिल है। इस बात की जांच पडताल जा  रही है। मामा भांजे ने किन -किन लोगों  को लग्जरी गाडियां बेची है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts