नई दिल्ली (एजेंसी)। संसद का मानसून सत्र छठें दिन बुधवार को भी विपक्षी दलों के हंगामे के चलते बाधित रहा। आज की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक स्थगित कर देना पड़ा। पेगासस मुद्दा शांत होता नहीं दिख रहा। पेगासस जासूसी प्रकरण की जांच कराए जाने की मांग को लेकर विपक्ष ने अब तक सदन कार्यवाही नहीं चलने दी है। इसके अलावा विपक्ष तीन कृषि कानूनों और महंगाई के मुद्दों पर भी आंदोलित है। 19 जुलाई से शुरू हुए मानसून सत्र में अब तक एक भी दिन संसद की कार्यवाही ठीक से नहीं चल पाई है। संसद में हर दिन विपक्षी दलों ने हंगामा कर कार्यवाही को बाधित किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद में विपक्षी नेताओं की बैठक के बाद कहा है कि हम महंगाई, पेगासस और किसानों के मुद्दों पर समझौता नहीं करना चाहते। हम सदन में चर्चा चाहते हैं। बता दें, संसद की आज की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी दलों के नेताओं की एक बैठक हुई, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गई है।
No comments:
Post a Comment