बेंगलुरु (एजेंसी)। बीएस येदियुरप्पा के इस्‍तीफे के बाद बसवराज बोम्मई ने कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के रूप में बुधवार को सुबह 11 बजे शपथ ली।
सीएम पद की शपथ लेने के लिए बोम्मई राजभवन पहुंचे थे। उनके साथ बीएस येदियुरप्पा भी थे। कर्नाटक के सीएम पद की शपथ लेने से पहले बसवराज बोम्मई ने बेंगलुरु में केंद्रीय भाजपा पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा से मुलाकात की थी। बता दें कि बोम्मई की गिनती शक्तिशाली लिंगायत नेता और येदियुरप्पा के करीबी विश्वासपात्रों में होती है।
बसवराज बोम्मई इस साल के शुरुआत में कर्नाटक के गृह मंत्री बनाए गए थे। वहीं, उन्होंने सीएम बनने के साथ ही अपनी हालिया रणनीति पर भी बात की है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts