मेरठ के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा सुनीलकुमार शर्मा गौतम  बुद्घ नगर के बने सीएमओ 

50  जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों का स्थानान्तरण 

 

लखनऊ।   गुरूवार की देर शाम प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग बडा फेरबदल किया गया। प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं संवर्ग के संयुक्त निदेशक ग्रेड २ के अधिकारियों का ग्रेड तीन में प्रमोशन होने के चलते अधिकारियों का स्थानन्तरण किया गया। 
  शासन द्वारा जारी पत्र के अनुसार गाजीपुर के सीएमओ डा गिरीश चंद मौर्य  वरिष्ठ परार्मशदाता जिला चिकित्सालय  अयोध्या बनाया गया है। उसी तरह अध्योध्या में वरिष्ठ परार्मशादाता के पद पर तैनात हर गोविन्द सिंह को संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य सेवा निदेशालय लखनऊ में तैनानी की गयी है। जौनपुर की सीएमओ राकेश कुमार को संयुक्त निदेशक के पद पर लखनऊ, भदौही के सीएमओ डा जीएसबी लक्ष्मी को सीएमओ  जौनपुर बनाया गया है। लखमपुर खीरी में एसीएमओ के पद पर तैनात संतोष कुमार चक को सीएमओ भदौही बनाया गया है। आजमगढ में तैनात एसीएमओ डा अरविन्द कुमार मिश्रा को वरिष्ठ परार्मशदाता आजमगढ , मऊ के सीएमओ डा इंद्र नारायण मिश्रा को सीएमओ आजमगढ ,  सीएमओ मऊ डासतीश चन्द्र सिंह को संयुक्त निदेशक के पद पर लखनऊ, बलिया के सीएमओ डा राजेन्द्र प्रसाद  को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी महाराजगंज भेजा गया है। उन्नाव के एसीएमओ डा तन्मय कक्कड को सीएमओ बलिया बनाया गया है। प्रयागराज के सीएमओ डा प्रभाकर राय केासंयुक्त निदेशक केपद पर प्रयागराज  बनाया गया  है।बलरामपुर में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पद पर तैनात डा नानक सरन को सीएमओ प्रयागराज बनाया गया है। संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण कानुपर में तैनात राजेन्द्र सिंह को सीएमओ फतेहपुर भेजा गया है। सीएमओ कोशाम्बी डा पदम नारायण चतुर्वेदी को संयुक्त निदेशक  के पद लखनऊ भेजा गया है। सीएमओ अयोध्या डा घनश्याम सिंह  को संयुक्त निदेशक के पद पर आजमगढ , एसीएमओ लखनऊ में  तैनात डा अजय राजा को  सीएमओ अयोध्या बनाया गया है। सीएमओ कुशीनगर डा नरेन्द्र प्रसाद गुप्ता को वरिष्ठ परार्मशदाता  अयोध्या , अयोध्या में वरिष्ठ परार्मशदाता के पद पर तैनात डा सुरेश पटारिया को सीएमओ कुशीनगर बनाया  गया  है। सीएमओ बाराबंकी में तैनात डा ब्रजेश कुमार सिंह को लखनऊ, संयुक्त निदेशक डा रामजी वर्मा को संयुक्त निदेशक लखनऊ  को सीएमओ बाराबंकी, सीएमओ लखनऊ संजय  भटनागर को लखनऊ में संयुक्त निदेशक  , सीएमओ लखीमपुर खीरी डा मनोज  अग्रवाल को सीएमओ लखनऊ, आगरा में  संयुक्त निदेशक  के पद पर तैनात शैलेन्द्र भटनागर को सीएमओ लखमपुर खीरी ,बलरामपुर के  सीएमओ डा वीवीसिंह संयुक्त परार्मशदाता अमेठी, एसीएमओ हरदोई डा सुशीलकुमार को सीएमओ बलरामपुर ,  मेरठ मे  तैनात अपर चिकित्सा अधिकारी डा सुनील कुमार को सीएमओ गौतमबुद्घ बनाया गया  है। कुल मिलाकर प्रदेश के  ५० चिकित्साधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। सभी को तत्काल  प्रभाव से ज्वांईन करने के निर्देश दिये गये है।    

No comments:

Post a Comment

Popular Posts