मुंबई। गीता मां के नाम से मशहूर 'सुपर डांसर चैप्टर 4' की जज गीता कपूर ने अपना जन्मदिन मनाया। उनकी को जज शिल्पा शेट्टी ने जन्मदिन की शुभकामनाएं साझा करते हुए कहा कि गीता उन सबसे अच्छे लोगों में से एक थीं, जिन्हें वह जानती हैं। शिल्पा ने कहा कि "गीता उन सबसे अच्छे लोगों में से एक हैं, जिन्हें मैं जानती हूं। वह सभी की मां हैं और यही चीज उन्हें हर किसी से भी जोड़ती है। अपने शिल्प और शब्दों के प्रति उनका समर्पण इन छोटे बच्चों के लिए प्रेरणादायक है। मैं उन्हें पैनल में और मेरे जीवन में पाकर धन्य महसूस करती हूं।"
शिल्पा ने कहा, " उनका जन्मदिन है, और मैं कामना करती हूं कि उन्हें दुनिया की सारी खुशियों मिले। मेरे लिए और हम सभी के लिए, गीता हर तरह से शानदार, काल्पनिक और जादुई है।" बता दें कि शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts