गुप्तांग में गन्ना ठूंसकर भागे आरोपी

मेरठ। जानी थाना क्षेत्र में एक फोटोग्राफर के साथ कुकर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना से गुस्साए फोटोग्राफरों ने ब्रहस्पतिवार को एसएसपी ऑफिस पर प्रदर्शन करते हुए जमकर हंगामा किया। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।
ऑल प्रोफेशनल फोटोग्राफर एसोसिएशन के बैनर तले बृहस्पतिवार को दर्जनों फोटोग्राफर एसएसपी ऑफिस पहुंचे। प्रदर्शनकारियों में शामिल विकास कुमार ने बताया कि उनका एक साथी फोटोग्राफर बीती 22 तारीख को ढढरा गांव में एक पार्टी को शादी के फोटो सलेक्ट कराने के लिए गया था। जहां पार्टी ने उसे पेमेंट देकर वापस भेज दिया। विकास ने आरोप लगाया कि इसके बाद पार्टी के घर में मौजूद नीरज, अश्वनी और कुछ अज्ञात युवकों ने घर वापस लौट रहे युवक को रास्ते में रोक लिया। जिसके बाद सभी आरोपियों ने फोटोग्राफर के साथ मारपीट करते हुए उसके साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने हैवानियत की हद पार करते हुए फोटोग्राफर के गुप्तांग में गन्ना ठूंस दिया और उसे जंगल में तड़पता हुआ छोड़कर फरार हो गए। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है। क्योंकि आरोपी क्षेत्रीय विधायक के करीबी हैं। इसलिए पुलिस मामले को दबाने में जुटी है। वहीं अस्पताल में भर्ती फोटोग्राफर की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद अधिकारियों ने मामले की जांच और कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts