Meerut । स्थानीय करन पब्लिक स्कूल में करन क्रिकेट एकेडमी वह क्रिएशन स्पोर्ट्स के सहयोग से चल रहे तीन वर्गों में 15 अरुण शुक्ला मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज जूनियर वर्ग में पहला फाइनल मुकाबला मसूरी क्रिकेट एकेडमी ने करन क्रिकेट एकेडमी को 14 रनो से हराया। आयोजक सचिव ने बताया कि जूनियर वर्ग में खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने को मेले हैं इस वजह से बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल खेले जाएंगे पहले फाइनल में टास मसूरी क्रिकेट एकेडमी के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए। करन पब्लिक स्कूल 24.5 ओवर में 164 रन पर पूरी टीम आउट।फरहान 34, वरुण ने 31 रन व अयान ने 40 रन बनाए।वासु ने 3, मोराग ने 4, प्रभात व अभिषेक को 1-1 विकेट मिले। करन क्रिकेट एकेडमी 23.1 ओवर में 150 रनो पर पूरी टीम आउट।प्रभात 49, निर्मित ने 31 रन और वरुण ने 31 रन बनाए ।बॉलिंग प्रज्ञा ने 2, उदय को 3 विकेट मिले। मैच मैन ऑफ द मैच उदय को दिया गया।आयोजक सचिव अतहर अली जी ने बताया कि कल दूसरा फाइनल मैच खेला जाएगा।
No comments:
Post a Comment