मेरठ। बुधवार की रात फलावदा थाना क्षेत्र में बहन के घर आए एक युवक की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी फलावदा ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट या तमंचा बरामद नहीं हुआ है। हालांकि परिवार के लोग मामले को खुदकुशी बता रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक झिंझाड़पुर गांव में रहने वाले योगेंद्र सिंह के घर पर बुधवार की रात बहसूमा क्षेत्र के बतावली गांव का रहने वाला उसका साला संजय आया था। बताया जाता है खाना खाने के बाद संजय कमरे में सोने के लिए चला गया। देर रात लगभग 11:30 बजे परिवार के लोगों ने धमाके की आवाज सुनी तो भाग कर आंगन में पहुंचे। जहां संजय का खून से लथपथ शव पड़ा देख सबके होश उड़ गए। संजय की कनपटी पर गोली लगी हुई थी और चारों तरफ खून बिखरा हुआ था। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की। थाना प्रभारी फलावदा ने बताया कि पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट या तमंचा बरामद नहीं हुआ। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, मृतक के परिजनों का कहना है कि उसने सुसाइड किया है। लेकिन मामला संदेह जनक होने के कारण अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करते हुए मामले की जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment