डीएम और एसएसपी ने लिया बंदोबस्त का जायजा आला अफसर दो घंटे रहे यूनिवर्सिटी के कैंपस में प्रोसेशन का 30 जुलाई को एक बार फिर होगा रिहर्सल न्यूज प्रहरी संवाद
मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में कंवोकेशन की तैयारियां अपने अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने गुरुवार की दोपहर टीएमयू कैंपस का दौरा करके बंदोबस्त का जायजा लिया। उन्होंने दीक्षांत समारोह के मुख्य स्थल.ऑडिटोरियम से लेकर लंच वेन्यू का बारीकी से मुआयना किया। इस मौके पर कुलाधिपति सुरेश जैन, जीवीसी मनीष जैन, एमजीबी अक्षत जैन, रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा, निदेशक प्रशासन अभिषेक कपूर मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि यूपी के डिप्टी चीफ मिनिस्टर डॉ. दिनेश शर्मा तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के 31 जुलाई को होने वाले पांचवें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। समारोह में पंचायती राज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह गेस्ट ऑफ़ ऑनर होंगे। इनके अलावा पूर्व कुलाध्यक्ष अरविंद गोयल, शहर विधायक रितेश कुमार गुप्ता, खादी ग्रामोद्योग के उपाध्यक्ष गोपाल अंजान, मेयर विनोद अग्रवाल, कांठ विधायक राजेश कुमार चुन्नू, एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, बाल संरक्षण आयोग के चेयरमैन डॉ. विशेष गुप्ता, पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश कुमार सिंह, बढ़ापुर के विधायक कुंवर सुशांत सिंह, पूर्व सांसद सतपाल सिंह सैनी की गरिमामई मौजूदगी रहेगी। उल्लेखनीय है, कोरोना के मद्देनजर इस बार दीक्षांत समारोह केवल 31 जुलाई को ही ब्लेंडेड मोड में होगा। इसी बीच जिले के इन अफसरों ने वीसी प्रो. रघुवीर सिंह से उनके कार्यालय में शिष्टाचार के नाते मुलाकात की। प्रोसेशन का 30 जुलाई को एक बार फिर रिहर्सल होगा। दूसरी ओर डिप्टी चीफ मिनिस्टर के मिनट टू मिनट जारी प्रोग्राम थोड़ी-सी तब्दीली हुई है। अब वह 20 मिनट पहले मुरादाबाद पहुंच जाएंगेए लेकिन टीएमयू के आगमन कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वह सुबह 10.45 पर टीएमयू पहुंच जाएंगे, जहां वह दो बजे तक विभिन्न कार्यक्रमों में शिकरत करेंगे। यूपी के डिप्टी चीफ मिनिस्टर डॉ. दिनेश शर्मा यूनिवर्सिटी में सवा तीन घंटे रुकेंगे। समारोह में 2018 से 2020 तक के 7,935 स्टुडेंट्स को डिग्रियों तो वहीं टॉप थ्री 450 स्टुडेंट्स को मेडल्स से नवाजा जाएगा। इसमें 153 गोल्ड, 149 रजत, 148 ब्रोंज मेडल्स हैं। समारोह में 2018 से 2021 तक शोध करने वाले 53 शोधार्थियों को पीएचडी अवार्ड की जाएगी। समारोह के दौरान कोविड के मद्देनजर डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन किया जाएगा। टीएमयू के अब तक के चारों दीक्षांत समारोह अविस्मरणीय रहे हैं। विवि का यह सौभाग्य रहा है, सभी समारोह में अपने-अपने क्षे़त्र की बड़ी-बड़ी हस्तियों की मेहमान नवाजी की है। 2012 में मिसाइलमैन कहे जाने वाले पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने टीएमयू का आतिथ्य स्वीकार किया। 2012 का दीक्षांत समारोह इसीलिए भी सालों-साल याद रखा जाएगा, क्योंकि फिल्मों के जाने-माने संगीतकार रविंद्र जैन आए थे। टीएमयू ने उन्हें संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डी.लिट की उपाधि से सम्मानित किया गया था। 2015 में मानवाधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्य न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन दीक्षांत समारोह की शोभा बढ़ा चुके हैं। 2018 में यूपी के तत्कालीन राज्यपाल राम नाईक ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की थी। सियासतए समाज सेवाए वॉलीवुड और फोटोग्राफी में मील का पत्थर मानी जाने वाली चार शख्सियतों को यूनिवर्सिटी ने डी.लिट की मानद उपाधियों से अलंकृत किया था।
No comments:
Post a Comment