अगस्त को होगा भगत सिंह चौक का शुभारंभ
चौक से होगी शिकारपुर की नई पहचान
बुलंदशहर : शिकारपुर के बदायूं हाईवे स्थित पुरानी रजिस्टर ऑफिस के निकट क्षेत्रीय विधायक व राज्यमंत्री अनिल शर्मा ने शुक्रवार को हजारों कार्यकताओं के साथ पूजा-अर्चना पर किया भगवान परशुराम चौक का शिलान्यास किया। परशुराम चौक के शुभारंभ के दौरान विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों गांव से हजारों समर्थकों का सहयोग रहा है। उधर, शिकारपुर में 1 अगस्त को शिकारपुर के सूरजभान स्कूल के निकट राज्यमंत्री भगत सिंह चौक का शिलान्यास करेंगे। बीते समय में राज्यमंत्री अनिल शर्मा ने विधानसभा क्षेत्र में 100 करोड रुपए से अधिक रुपए से विकास कार्य का शुभारंभ किया था। जिन पर कार्य चल रहा है, जल्दी ही उन अभी कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा।
जनपद के शिकारपुर अनाज मंडी में शुक्रवार को परशुराम चौक शिलान्यास के मौके पर विशाल सभा का आयोजन किया गया। विशाल सभा मे पहुंचे क्षेत्रीय विधायक राज्यमंत्री अनिल शर्मा ने शिकारपुर विधानसभा क्षेत्र के हजारों समर्थकों के साथ शिकारपुर के पुरानी रजिस्टर कार्यालय के निकट परशुराम चौक का विधिवत पूजा-अर्चना कर शिलान्यास किया। शिकारपुर में भगवान परशुराम चौक का शिलान्यास होते ही ब्राह्मण समाज के लोगों में हर्ष का माहौल है। उसी दौरान आयोजित विशाल सभा को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री अनिल शर्मा ने कहा कोरोना काल के बावजूद भी शिकारपुर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ो रुपए की लागत का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहे हैं। जहां सड़कों से लेकर रजवाहे तक चमकाए जा रहे हैं। बीते समय में उन्होंने करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया था। जिन पर इन दिनों कार्य चल रहा है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री अनिल शर्मा ने कहा परशुराम चौक शिकारपुर विधानसभा के लिए एक नई पहचान लाएगा उसी क्रम में उन्होंने बताया 1 अगस्त को शिकारपुर के सरस्वती सूरजभान स्कूल के निकट भगत सिंह चौक का शुभारंभ होगा लाखों रुपए की लागत से शिकारपुर में दो चौकों का संध्या करण होगा जोकि शिकारपुर के लिए एक नई पहचान देंगे।
राज्य मंत्री अनिल शर्मा ने विशाल सभा को संबोधित करते हुए सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि योगी सरकार में बिना भेदभाव के विकास कार्य किए जा रहे हैं जिसमें सरकार द्वारा भवन वहीं लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवाए गए हैं सरकार द्वारा जनता की समस्याओं को समझते हुए तमाम योजनाओं के तहत विकास कार्य किए जा रहे हैं। इस मौके पर प्रदीप शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, राजू दादा, सुनील शर्मा , बबली त्यागी, गगन शर्मा, रिंकू शर्मा, तरुण शर्मा, निर्भय शर्मा, नीरज शर्मा, संजीव शर्मा, आकाश अग्रवाल, मुन्ना बजरंगी, अशोक शर्मा, श्रीभगवान शर्मा, दयानंद शर्मा, निशांत शर्मा, यश शर्मा, पुनीत शर्मा, जगवीर शर्मा, अनंत शर्मा, प्रदीप राघव, दीपक, कमल शर्मा, पंकज सहित
No comments:
Post a Comment