मेरठ। शुक्रवार को सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा 12 के परीक्षा परिणामों में विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्रों ने अपने उत्कृष्ट परिणामों  से विद्यालय कानाम रोशन किया। 

2021-2021 की बोर्ड परीक्षा में कुल 336 छात्र सम्मिलित हुए थे जिसमें 204 छात्र विज्ञान वर्ग,97 छात्र  वाणिज्:य वर्ग तथा 65 छात्र मानविकी वर्ग के थे। 190 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर अपनी मेधा का परिचय दिया।  विज्ञान वर्ग में ईवा घंशानी व दिपांशु विसारिया  ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त प्रथम स्थान प्राप्त किया। सुबित शेखर ने 98.6 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा श्रेया मित्तल ने 98.4अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। मानविकी वर्ग में दिव्या  चौहान ने 98.6 प्रतिशत  अंक प्राप्त कर प्रथम,अंशु बढाना ने 98.2अंक प्राप्त कर दूसरा पारूल चौबे व नमामी रस्तोगी ने 97.4 प्रतिशत  अंक प्राप्त कर तीसरा  स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य  वर्ग में दिव्यांशी रस्तोगी ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, दिव्याशी दाश  ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा,सुहानी अग्रवाल ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। छात्रों की इस शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय के प्रबंधक  वर्गएवं  प्रधानाचार्य सधाशु  शेखर ने सभी छात्रों व शिक्षकों व अभिभावकों  को हार्दिकबधाई देते  हुएछात्रों केउज्जवल भविष्य की कामना की है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts