शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापरक ढ़ग से व समय सीमा अंतर्गत करें-जिलाधिकारी
 

मेरठ । तहसील सरधना 
में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी के0 बालाजी ने प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापरक ढ़ग से व समय सीमा अंतर्गत करने के निर्देष अधिकारियों को दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 31 शिकायती/प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। जिनके समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण के आदेश सम्बंधित अधिकारियों को दिये गये। जिलाधिकरी ने कहा कि आमजन की षिकायतों का निस्तारण मुख्यमंत्री  प्राथमिकताओं में है, इसलिए सभी अधिकारी समयबद्ध व गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिष्चित करें।

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त षिकायतो में ग्राम कालंद तहसील सरधना की एक महिला द्वारा षिकायत की गयी कि उनके टयूबवैल को जाने वाली एक विद्युत लाईन का विद्युत पोल तेज हवा के कारण तिरछा हो गया है। उन्होने इसको सही कराने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने अधिषासी अभियंता विद्युत को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त षिकायतो में कल्लू सिंह व अन्य ग्रामवासी द्वारा मौहल्ला खेवान व खाखरोबान के बीच जैन फैक्ट्री के पास लगा सबमर्सिबल खराब है। उन्होने इसको ठीक कराने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने अधिषासी अभियंता नलकूप को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर यतेष कुमार पुनिया ग्राम सरूरपुर खुर्द द्वारा षिकायत की गयी कि उनकी बोरिंग के पास एचटी लाईन के तार झुक गये है। उन्होने इसको ठीक कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिषासी अभियंता विद्युत को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त अन्य षिकायतों में चकरोड, भूमि व नाला से अवैध कब्जा हटाने, भूमि की पैमाईष कराने सहित 31 शिकायती/प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। जिलाधिकारी ने सभी को आष्वस्त किया कि उनके प्रार्थना पत्रों पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिष्चित करायी जायेगी।
इस अवसर पर एसएसपी प्रभाकर चैधरी, जिला वन अधिकारी राजेष कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त सुभाष चन्द्र प्रजापति, उप जिलाधिकारी सरधना अमित कुमार भारतीय सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts