बीते 24 घंटे में मिले 41,383 केस, 507 की गई जान

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर जारी है। तीसरी लहर की आशंका के बीच देश में दैनिक संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। देश में पिछले 24 घंटे में 41,383 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 507 लोगों की संक्रमण से जान चली गई।
इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को 42,123 नए कोरोना मरीज मिले और 3998 लोगों की मौत हुई थी। संक्रमण के खतरे को देखते हुए कई राज्यों ने अपने यहां फिर से सख्ती बढ़ा दी है और तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 625 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही कुल संक्रमित मामलों की संख्या 29,645 हो गई है, जिसमें 7,196 का इलाज चल रहा है, जबकि 22,322 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके हैं और 127 लोग संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts