कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क


 महाराष्ट्र, केरल और मणिपुर समेत नौ राज्यों से आने वाले लोगों को देनी होगी कोरोना रिपोर्ट
- कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव होने पर ही गौतमबुद्ध नगर में मिलेगा प्रवेश
- मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जारी किया जिला सर्विलांस अधिकारी का नम्बर
- 9971208271 पर दें बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की जानकारी

 
 
 

नोएडा, 29 जुलाई 2021।  कोरोना  की संभावित तीसरी लहर को लेकर गौतमबुद्ध नगर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलर्ट जारी  किया गया है। केरल, महाराष्ट्र और मणिपुर समेत पूर्वोत्तर के नौ राज्यों से आने वालों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस की निगेटिव रिपोर्ट को अब अनिवार्य कर दिया है । वहीं केरल, महाराष्ट्र और मणिपुर समेत पूर्वोत्तर के नौ राज्यों से आने से पहले अब आरटी पीसीआर टेस्ट कराना होगा। स्वास्थ्य विभाग ने गौतमबुद्ध नगर में इन राज्यों से आने वाले लोगों के लिए चार दिन पहले तक की रिपोर्ट को मान्य किया  है। जिन लोगों ने टीका की दोनों डोज लगवा ली हैं, उन सभी  को  इस  नियम से छूट दी गयी है।  इन लोगों को स्वास्थ्य विभाग के मांगने पर टीकाकरण के सबूत पेश करने होंगे।
 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने बताया- अपर मुख्य  सचिव चिकित्सा  एवं स्वास्थ्य  अमित मोहन  प्रसाद द्वारा  निर्देश जारी किया गया है कि  गौतमबुद्ध  नगर में कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर की रोकथाम को लेकर हर संभव कदम उठाए जाएं। 
सभी हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन और बस स्टेशनों पर बाहर से आने वाले लोगों की जांच की जाए। महाराष्ट्र, केरल, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, नागालैण्ड, अरूणाचल प्रदेश, त्रिपुरा और सिक्किम से आने वालों को कोरोना वायरस की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। इसके लिए आरटी पीसीआर जांच मांगी जाएगी। जिन लोगों ने टीकाकरण करा लिया है, उन्हें इन राज्यों से आने दिया जाएगा।
9971208271 पर दें बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की जानकारी
 
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी  द्वारा लोगों से अपील की गयी है कि अगर उनके घर या आस पड़ोस में कोई भी व्यक्ति महाराष्ट्र, केरल, मणिपुर समेत पूर्वोत्तर के राज्यों से आता है तो उसकी सूचना तुरंत जिला सर्विलांस अधिकारी को मोबाइल नंबर 9971208271 पर दें, जिससे उस व्यक्ति की कोरोना वायरस की जांच की जा सके।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts