मेरठ 7 जुलाई। बुधवार को गेम सिटी एरेना ग्राउंड पर प्रथम गेम सिटी एरेना अंडर -16 लिटिल चैंप्स क्वा- ट्रायंगुलर सीरीज का दूसरा मैच जीसीए स्टार्स और जीसीए वारियर्स के बीच खेला गया । जिसमें जीसीए स्टार्स  ने अपना मैच 56 रनों से जीत लिया। टॉस जीतकर जीसीए स्टार्स के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जीसीए स्टार्स  ने 38 ओवर में 10  विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए । जिसमें विशाल ने 67 गेंदों में 48 रन और रीशु ने 13 गेंदों में 25 रन बनाए। गेंदबाजी में जीसीए वारियर्स  की तरफ से निहाल यादव ने 10 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट लिए और अंतरीष्क ने 7 ओवर मे 21 रन देकर 3 विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीसीए वारियर्स की टीम 19.2 ओवर में 111 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई । जिसमें अंतरीक्ष ने 32 गेंदों में 42 रन और निहाल ने 27 गेंदों में 34 रन बनाए। गेंदबाजी में जीसीए स्टार्स की तरफ से रीशु ने 6.2 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट लिए।

मैन ऑफ द मैच विशाल (जीसीए स्टार्स) को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए चुना गया।
फाईटर ऑफ द मैच निहाल ( जीसीए वारियर्स) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए चुना गया।
गेम सिटी एरेना महाप्रबंधक नलिन अग्रवाल ने बताया की अंडर -16 क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस सीरीज का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर गेम सिटी एरेना फाउंडर नलिन अग्रवाल, कोच शकील खान, कोच दीपक सिद्धू और  कोच अनुज गुप्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts