मेरठ।दोस्तो के लिए शराब का पेग नही बनाने और अवैध संबंध नही बनाने के विरोध पर युवक ने पहले तो पत्नी को जमकर पीटा इसके बाद उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। मायके वाले विरोध जताने पहुंचे तो उनसे भी हाथापाई की गई वहीं पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है।हापुड़ के गांव निवासी युवती की 3 साल पहले लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में शादी हुई थी कुछ दिन बाद ही पति परेशान करने लगा था दोनों पक्षों की पंचायत हुई तो कुछ दिन सब सही रहा लेकिन फिर से बात बिगड़ने लगी आरोप है कि कुछ दिनों से पति अपने दोस्तों को घर बुलाकर शराब पिला रहा है। अपनी पत्नी से दोस्तो के लिए पेग बनाने के लिए कहता और उनके साथ अवैध संबंध बनाने का दवाब डालता।पुलिस ने आरोपित एहसान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज़ करा ली है।
No comments:
Post a Comment