पटना (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिपरिषद में पशुपति कुमार पारस को शामिल किए जाने पर चिराग पासवान ने कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने पशुपति पारस को लोजपा संसदीय दल का नेता मानने के विरोध में दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। अपने ट्विटर एकाउंट पर उन्होंने एक के बाद एक कर कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने कहा है कि पार्टी विरोधी और शीर्ष नेतृत्व को धोखा देने के कारण लोक जनशक्ति पार्टी से पशुपति कुमार पारस को पहले ही पार्टी से निष्काषित किया जा चुका है और अब उन्हें केंद्रीय मंत्री मंडल में शामिल करने पर पार्टी कड़ा ऐतराज दर्ज कराती है। दूसरे ट्विट में उन्होंने लिखा है कि लोकसभा अध्यक्ष के द्वारा पार्टी से निकाले गए सांसदों में से पशुपति पारस को नेता सदन मानने के बाद लोक जनशक्ति पार्टी ने माननीय लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष उनके फ़ैसले पर पुनः विचार याचिका दी थी जो अभी भी विचाराधीन है। एक अन्य ट्वीट में चिराग ने लिखा है कि लोक जनशक्ति पार्टी ने आज माननीय लोकसभा अध्यक्ष के प्रारंभिक फ़ैसले जिसमें पार्टी से निष्कासित सांसद पशुपति पारस को लोजपा का नेता सदन माना था, के फ़ैसले के ख़िलाफ़ आज दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की गई है।
No comments:
Post a Comment