मेरठ  शिक्षा के क्षेत्र में अपना अद्वितीय योगदान देने कारण और शिक्षा के कार्यालयों में पनप रहे भ्रष्टाचार से अपने राजकीय शिक्षकों को लगातार संरक्षण देने के परिणाम स्वरूप    एन्टी करप्शन मूवमेंट भारत ने राजकीय इन्टर कालिज मेरठ के नव नियुक्त प्रधानाचार्य  सुनील कुमार भडाना को शिक्षक  शिरोमणि अवार्ड से विभूषित करते हुए अलंकृत किया।  कोविड की गाईड लाईन का पालन करते हुए एन्टी करप्सन मूवमेंट भारत के कार्यकर्ताओं ने शास्त्री नगर में आई ब्लाक स्थित मंगलम काम्पलैक्स में लघु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें श्री सुनील कुमार भडाना जी को शिक्षक शिरोमणि अवार्ड से विभूषित किया गया।श्री सुनील कुमार भडाना एक लम्बे अरसे से भ्रष्टाचार के विरुद्ध, कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ, मानवाधिकारों के संरक्षण और संवर्धन के लिये लगातार संघर्षरत हैं। श्री भडाना ने जी आई सी की पुरानी साख को पुनः बहाल कराने की और शिक्षण कार्य में गुणात्मक सुधार लाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। सम्मान करने वालों में डा ओमकार गुप्ता, मा रणपाल सिंह, सुनील कुमार बंसल, चन्द्र प्रकाश वर्मा, अवनीश मोहन सिंहल,  हेमसिह मोरल, रमेश शर्मा, मोहन लाल वर्मा, खजान सिंह सिसोदिया, अनिल गुप्ता, श्रीमती नर्वदा गुप्ता, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts