मेरठ। पांच दिन से लापता मासूम का शव नाले में मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी परिजनों को हुई तो मां-बाप रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन साठ फुटा रोड निवासी राजू फतेहउल्लापुर रोड पर गोल गप्पों का ठेला लगाते हैं। नौ जुलाई की रात आठ बजे वह सामान लेने पैदल ही जा रहे थे। पीछे-पीछे तीन साल का बेटा अयान और चार साल की बेटी आलिया भी चल रहे थे। उन्होंने बच्चों से वापस घर जाने को कह दिया। सामान लेकर लौटे तो बेटा घर पर नहीं था। रातभर बच्चे की तलाश की। सुबह थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी। बुधवार दिन भर हुई तेज बारिश के बाद आज फतेहउल्लापुर रोड स्थित हरि मस्जिद के पास वाले नाले में एक बच्चे का शव उतराता दिखाई दिया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं राजू भी अपने परिवार के साथ वहां पहुंच गया। शव को मां ने पहचान लिया और वह जोर-जोर से बिलखने लगी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
पिता ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में एक महिला बच्चे को ले जाती दिख रही थी। इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी लेकिन आज तक उस महिला के बारे में पता नहीं चला है। ऐसे में परिजन हत्या की भी आशंका जता रहे हैं। थाना प्रभारी रामसंजीवन ने बताया कि बच्चे की गुमशुदगी दर्ज है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। राजू ने बताया कि कुछ दिन पहले ही बेटा खेलने के लिए गुड्डा मांग रहा था। उसका जन्मदिन पर 12 तारीख को था। उन्होंने जन्मदिन पर गुड्डा लाने के लिए कहा था। वह नहीं जानते थे कि बच्चे को गुड्डा भी नहीं दे सकेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts