मेरठ। जिले के किठौर थाना क्षेत्र के गांव भड़ौली से घोड़े चराने गए दो किशोर मंगलवार शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गये। इस बाबत पीड़ित परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। लापता किशोरों का 48 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं लगा है। परिजन और पुलिस किशोरों की तलाश में जंगल की खाक छान रही है। वहीं ग्रामीणों ने अंदेशा जताया है कि कहीं दोनों किशोरों को तेदुए ने अपना शिकार न बना लिया हो। दोनों किशोरों के न मिलने से परिजनों का बुरा हाल है।
किठौर के भड़ौली निवासी दिनेश पुत्र जयप्रकाश ने दर्ज कराई गुमशुदगी में बताया कि उसका पुत्र विकास उम्र 14 वर्ष और मनीष उम्र 12 वर्ष पुत्र महिपाल मंगलवार शाम को घोड़ा चराने जंगल गए थे। लेकिन शाम को घोड़े खुद घर पहुंच गए परन्तु दोनों किशोर घर नही पहुंचे। देर शाम तक भी दोनों के घर न पहुंचने के बाद परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन दोनों किशोरों के कोई सुराग नहीं मिल सका। बुधवार को पीड़ितों ने किठौर थाना में दोनों के गुमशुदगी की दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं आज गुरूवार तक भी दोनों किशोरों का कुछ पता नहीं चल सका। भड़ौली गांव के ग्रामीण और आसपास गांव के लोग किशोरों की तलाश कर रहे हैं। ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर किशोरों की तलाश कर रहे हैं। एसपी देहात केशव कुमार ने भी आज इस मामले को संज्ञान में लिया और थाना किठौर को जल्द से जल्द दोनों किशोरों की बरामदगी के निर्देश दिए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts