1

मेरठ। कांग्रेस के हस्ताक्षर अभियान के दूसरे दिन ज़िला व महानगर कांग्रेस कमेटी मेरठ ने सँयुक्त रूप से पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ़ मवाना स्टैण्ड पेट्रोल पंप पर अभियान चलाया। इस दौरान पेट्रोल पंप पर आने वाले आम लोगों से पेट्रोल व डीजल की कीमतों को कम करने के लिए हस्ताक्षर कराए। जिलाध्यक्ष अविनीश काजला ने कहा कि सरकार ने पेट्रोल व डीजल को ही कमाई का प्रमुख साधन बना लिया है। भारत एक कृषि प्रधान देश है ऐसे में किसानों को भी भीषण समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सरकार ने अंतराष्ट्रीय कीमतों में कमी के बावजूद आम लोगो के लिए पेट्रोल व डीजल की कीमतें कम नहीं की है जबकि सरकार जब विपक्ष में थी तो यही लोग कीमतें कम करने का वादा करती थी लेकिन आज कोई न कोई नया बहाना बनाती है। उन्होंने कहा कि कोरोना व पेट्रोल डीजल की महँगाई ने आम भारतीयों की आर्थिक कमर तोड़ के रख दी है जिसका मुख्य कारण भाजपा सरकार है। कांग्रेस के सभी संगठनों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भागीदारी निभाई और अपना अभूतपूर्व सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर  कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवनीश काजला, महानगर अध्यक्ष ज़ाहिद अंसारी, महानगर प्रवक्ता अखिल कौशिक,महानगर कांग्रेस उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, रोबिन नाथ गोलू, महासचिव नफीस सैफ़ी,रीना शर्मा,राकेश कुशवाहा,कपिल शर्मा, के0डी0शर्मा, वसीम अंसारी रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts