बेकाबू कार ने दो बाइकों को मारी टक्कर


शाहजहांपुर (एजेंसी)। शाहजहांपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
घटना शाहजहांपुर जिले के मिर्जापुर थाना इलाके के कोला पुल के पास हुई। शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे एक अनियंत्रित टीयूवी कार ने मोपेड और बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक और मोपेड पर सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। 
टक्कर मारने के बाद कार सड़क किनारे खाई में चली गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा है। अभी किसी की शिनाख्त नहीं हो सकी है। हादसे के बाद कार सवार लोग भाग गए।
कासगंज के सिढपुरा के गांव भदौरिया नगला के रहने वाले राजेंद्र (60), उनके दो बेटे जितेंद्र (30), मनोज (22) तीन अन्य लोगों के साथ शाहजहांपुर की ओर से कासगंज जा रहे थे। बाइक और मोपेड पर तीन-तीन लोग सवार थे। कोला पुल के पास जलालाबाद की ओर से जा रही टीयूवी कार ने पहले मोपेड को टक्कर मारी, फिर बाइक को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खाई में चली गई। 
हादसे के बाद कार में सवार लोग भाग गए। वहीं मौके पर ही राजेंद्र, जितेंद्र, मनोज और एक अज्ञात की मौत हो गई। राहगीर की सूचना पर मौके पर पहुंची मिर्जापुर थाने की पुलिस ने दो घायलों को मिर्जापुर सीएचसी भेजा। सीएचसी में एक घायल ने दम तोड़ दिया। 
दूसरे घायल अनिल को पुलिस ने इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज भेज दिया। अनिल मैनपुरी के गांव महरमई का रहने वाला है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts