सीएम योगी ने टोक्यिो ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाडियों से किया वर्चुअल संवाद
 ओलंपिक के बाद लखनऊ में होगा सम्मान समारोह , अभिभावक भी होंगे सम्मानित

 

मेरठ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को टोक्यो ओलंपिक में देश व प्रदेश का नेतृत्व करने वाले होनहार व प्रतिभावान मेरठ के पंाच सहित प्रदेश के दस खिलाडिय़ो से वर्चुअल संवाद कर उन्हें ओलंपिक में पदक जितने के लिए शुभकामनाएं व आर्शीवचन दिया। उन्होंने कहा कि आप अच्छे से अच्छा प्रदर्शन ओलंपिक में कीजि, प्रदेश सरकार आपके साथ है। इस संवाद में खिलाडिय़ो के साथ उनके अभिभावक भी जुडे रहे।मुख्यमंत्री ने खिलाडियों के अभिभावकों को भी शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गौरव का विषय है कि टोक्यों ओलंपिक में प्रदेश के दस खिलाडी कर रहे प्रतिभाग कर रहे है। उन्होने कहा कि आपको देखकर युवा प्रेरित होंगे।



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खिलाडिय़ो से कहा कि आपकी हर समस्याओं का समाधान प्रदेश सरकार करेंगी। उन्होंने कहा कि ओलंपिक में पदक जीतकर आईये ऐसी मेरी शुभकामनाएं है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक के बाद लखनऊ में एक सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा जिसमें आपके अभिभावको को भी आमंत्रित किया जायेगा। उन्होने कहा कि आपका प्रषिक्षण व अभ्यास ठीक चल रहा है, जिस पर खिलाडियों ने कहा कि वह पूरे जोश से देश व प्रदेश का नाम ऊंचा करने के लिए ओलंपिक में प्रतिभाग करेंगे।
 मुख्यमंत्री ने मेरठ के सौरभ चैधरी शूटिंग,अनु रानी एथलेटिक्स प्रियंका गोस्वामी ,एथलेटिक्स सीमा पुनिया ,एथलेटिक्स व वंदना कटारिया महिला हॉकी टीम सहित प्रदेश के सभी दस खिलाडियो से वर्चुअल संवाद किया।
  मंडल के 8 खिलाडी टोक्यिों में कर रहे शिरकत
 बतादें  कि टोक्यो ओलंपिक में प्रदेश के दस खिलाडी प्रतिभाग कर रहे है, जिसमें मेरठ के पांच, बुलंदशहर के तीन, चंदौली का एक व बनारस का एक खिलाडी है। मेरठ मंडल के कुल आठ खिलाडी है जिसमें मेरठ के पांच व बुलंदशहर के तीन खिलाडी है।
क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी आले हैदर ने बताया कि प्रदेश सरकार ने टोक्यो ओलंपिक में एकल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जितने वाले खिलाडी को 6 करोड़, रजत पदक जितने वाले को  04 करोड़ व कांस्य पदक जितने वाले को 02 करोड़ देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने टोक्यो ओलंपिक में एक टीम द्वारा प्रतियोगिता जितने पर भी पुरस्कार राशि की घोषणा की है, जिसमें टीम के स्वर्ण पदक जितने पर प्रदेश के खिलाडी को  03 करोड़, टीम के रजत पदक जितने पर प्रदेश के खिलाडी को  02 करोड़ व टीम के कांस्य पदक जितने पर प्रदेश के खिलाडी को 1 करोड़ की धनराषि से पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर प्रदेश के प्रतिभावान खिलाडी, क्रीडा विभाग के अधिकारी व खिलाडियों के अभिभावकगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts