Meerut। नगीन ग्रुप ऑफ स्कूल के शिक्षकों ने फुल मार्क्स प्राइवेट लिमिटेड के तत्वाधान में व्याकरण: व्यापक दृष्टिकोण विषय पर आधारित वेबिनार में हिंदी व्याकरण शिक्षण के बारे में रोचक जानकारी प्राप्त की। वेबीनार के अतिथि वक्ता:डॉ रवि प्रकाश गुप्त प्रोफेसर एवं पूर्व क्षेत्रीय निदेशक, केंद्रीय हिंदी संस्थान ने भाषा, भाषा के रूप, हिंदी भाषा तथा हिंदी व्याकरण शिक्षण की विस्तृत जानकारी दी एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए बताया कि व्याकरण की विस्तृत जानकारी भाषा के सभी कौशलो मे निपुण बनाती है।
हिंदी व्याकरण शिक्षण को सुगम बनाने के दिए टिप्स व्याकरणभाषा को अव्यवस्थितएवं उच्श्रृंखल होनेसे बचाता है।अतः भाषा केस्वरूप को शुद्ध रखने, उसको विकृतियोंसे बचाने केलिए व्याकरण शिक्षा आवश्यक है। व्याकरण भाषा का सहचरहै। भाषा रूप भवन की रचना शब्द रूपी ईंट व्याकरण रूपी सीमेंट के समुचित योग से सम्भव है।इस अवसर पर नगीन ग्रुप ऑफ स्कूल के सभी शाखाओं शांति निकेतन विद्यापीठ, सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल, जैन इंटरनेशनल स्कूल के सभी हिंदी शिक्षक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment