Meerut।
शांति निकेतन विद्यापीठ के प्रांगण में आज  विद्यालय का 16वां सस्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ हवन व मंत्रोच्चारण से किया  गया।इस अवसर पर आयोजित हवन में विद्यालय के निदेशक डॉ विशाल जैन , विनीता जैन , प्रधानाचार्या  विभा गुप्ता, नाजिश जमाली ,शाल्विक जैन , डॉ दीपेंद्र दीक्षित एवं समस्त शिक्षकों ने हवन में आहुति देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।



हवन के उपरांत विशेष प्रार्थना सभा का आनलाइन आयोजन किया गया । जिस में सभी बच्चों ने विद्यालय के स्थापना दिवस पर कार्ड बनाकर भेजें व भाषण, कविता, गीत, नृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर संदेश दिया कि विद्यालय के द्वारा ही शिक्षकों के निर्देशन में शिक्षा ग्रहण कर हम अपनी आशाएं , इच्छाएं पूर्ण कर भविष्य में आगे बढ़ सकते हैं। विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने विद्यालय के साथ बिताए 16 वर्षों के अनुभव साझा किए ।साथ ही विद्यालय के भूतपूर्व विद्यार्थियों हर्षित, प्रथम शुक्ला ,आकृति , आर्यन त्यागी, माणिक जैन आदि ने भी अपने विचार साझा किए। 

भूतपूर्व विद्यार्थी हर्षित जो सन् 2014 में विद्यालय से उत्तीर्ण हुए और आज भारतीय सेना  में मेजर के पद पर हैं ने भी शांतिनिकेतन विद्यापीठ के अपने विचार साझा किए। शिक्षकों ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना कर उनके परिश्रम के लिए उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं सुलेख प्रतियोगिता वाद-विवाद प्रतियोगिता में रंगों की प्रतियोगिता में विजेताओं के नाम घोषित किए गए।प्रार्थना सभा का संचालन अजेता एवं यज्ञा आर्य ने किया।
प्रधानाचार्य जी ने सकारात्मक ऊर्जा के साथ ही आचरण व्यवहार की नींव रखने की बात कही कि अच्छे आचरण एवं व्यवहार से सभी के प्रिय बन सकते हैं धराचार्य जी ने अधिक अध्यापकों के द्वारा की गई निरंतर 16 वर्षों की मेहनत एवं अभिभावकों के सहयोग की भी प्रशंसा की तथा भविष्य में और अधिक मेहनत व सहयोग करने के लिए उत्साहित करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ विशाल जैन जी ने  कहा कि संस्था ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है संस्था का उद्देश्य छात्रों को सुरक्षित करने के साथ-साथ संस्कारित करना भी रहा है अपने आदर्शों पर चलकर संस्था नए आयाम छू रही है। हम सभी शिक्षकों की मेहनत और लगन से ही हमारे आज के बच्चे हमारे देश के कल का भविष्य होंगे।
इसी के साथ सब ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts