मेरठ। कोरोना संक्रमण से बच्चों को बचाने के लिए तैयार की जा रही वैक्सीन के ट्रायल में मेरठ के छह बच्चे शामिल हैं। ट्रायल में शामिल सभी बच्चों की उम्र 12 से 16 वर्ष के बीच है। दिल्ली के एम्स में मेरठ के इन छह बच्चों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई गई। इसके बाद अस्पताल प्रशासन को वैक्सीन के बाद आए बदलाव की पूरी ऑनलाइन जानकारी दी गई।
बता दें तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए दिल्ली के एम्स में बच्चों की वैक्सीन का ट्रायल किया गया। इसमें मेरठ से शामिल बच्चों ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई और इसके बाद अस्पताल प्रशासन को वैक्सीन के बाद हुए अनुभवों की पूरी जानकारी दी। बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल सफल बनाने में इनका विशेष योगदान है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि अगस्त महीने में ही में बच्चों के लिए कोरोना की वैक्सीन आ जाएगी। इससे पूर्व विभाग ने तीसरी लहर से निपटने के लिये पूरी तैयारी कर ली है। सरकारी अस्पतालों को आक्सीजन प्लांट से लैस किया गया है। बच्चों के लिये पीडियाट्रिक केयर वार्ड बनाये गये है। अस्पतालो में अतिरिक्त बेड तैयार किये गये है।
बच्चों की वैक्सीन के आने के बाद टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। अपने जिले के बच्चे दिल्ली में जाकर ट्रायल में शामिल हुए। यहां कोई ट्रॉयल नहीं हुआ।
डॉ. अखिलेश मोहन, सीएमओ, मेरठ
No comments:
Post a Comment