स्कूल मना नहीं कर सकतेः मनीष सिसौदिया


नई दिल्ली (एजेंसी)। 
दिल्ली के बच्चों को दिल्ली सरकार ने एक और तोहफा दिया है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को एलान किया कि निजी स्कूलों से दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को स्थानांतरण प्रमाण-पत्र (टीसी) उपलब्ध नहीं होने पर प्रवेश देने से इनकार नहीं किया जा सकता है।
सिसोदिया ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने  कई परिजन मेरे पास आए कि वे कई कारणों से अपने बच्चों को निजी स्कूल से निकालकर दिल्ली सरकार के स्कूलों में प्रवेश दिलाना चाहते हैं लेकिन उनके पास मौजूदा स्कूल से मिली टीसी नहीं है। उन्होंने कहा, यह फैसला किया गया है कि टीसी उपलब्ध नहीं होने के चलते ऐसे किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश देने से इनकार नहीं किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts