मेरठ। उद्यान विभाग और बूंद फाउंडेशन ने मिलकर सोमवार को नई शुरुआत की। पौधे दान में लिए और पौधा वितरण मुहिम शुरू की। यह अभियान नौ जुलाई तक राजकीय पौधशाला सर्किट हाउस में चलेगा।
पहले दिन 62 पौधे लोगों को निशुल्क वितरित किए गए। फाउंडेशन अध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि हमें पानी व पेड़ों की रक्षा के लिए इस विषय पर गंभीरता से काम करना होगा। आने वाले भविष्य के लिए पानी व पेड़ों की रक्षा करनी होगी। इस दौरान फाउंडेशन सदस्य रवि कुमार, गौहर रज़ा सिद्दीकी, मुकुल रस्तोगी, सरदार गुरमिंदर सिंह, प्रशांत सिरोही, फज़़ल करीम आदि रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts