बीएसएफ और सीआरपीएफ के कैंप तबाह

जम्मू (एजेंसी)। 
अमरनाथ गुफा के पास बुधवार को बादल फट गया। इस घटना में बीएसएफ और सीआरपीएफ के कैंप को नुकसान हुआ है। हालांकि किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त बादल फटा उस समय कोई भी अमरनाथ यात्री गुफा के अंदर मौजूद नहीं था।
अमरनाथ गुफा के पास पहले से ही एसडीआरएफ की दो टीमें मौजूद हैं। हालांकि प्रशासन ने एक और अतिरिक्त टीम को मौके पर भेजा है। मौके पर मौजूद एक शख्स ने इस घटना का वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है। इसमें साफ देखा जा रहा कि बादल फटने की घटने के वक्त लोगों में काफी दहशत थी। 
कोरोना वायरस के चलते जम्मू कश्मीर प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा को बीते दो साल से लगातार रद्द कर रखा है। यदि यह यात्रा संचालित होती तो माना जा रहा है कि इस हादसे में बड़ी संख्या में जानमाल का नुकसान हो सकता था। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts