नोएडा। दंपति के बीच हुए झगड़े का खामियाजा एक साल के मासूम को भुगतना पड़ा। एक साल के मासूम को पति ने कार के भीतर बैठाकर बंद कर दिया और चाबी लेकर भाग गया। कार के भीतर मासूम तड़फता रहा और चिल्लाता रहा। मां बच्चे को कार से बाहर निकालने के लिए छटपटाती रही। करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद मासूम कार से बाहर आ सका। मां ने बच्चे को बाहर निकालने का प्रयास कर शोर मचाया। लोगों की मदद से शीशा तोड़कर बच्चे को बाहर निकाला गया। तब तक बच्चा गर्मी में पसीने से लथपथ होकर रोता रहा। शिक्षिका पत्नी ने पति पर बच्चे को पीटने का भी आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी पति पर केस दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस के मुताबिक, बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के समतल एंक्लेव निवासी नीतू शर्मा ने बताया कि वह प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका हैं और पति गगन शर्मा भी शिक्षक हैं। नीतू का पति से कुछ दिन से विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर परिजन से वार्ता के लिए दंपती कार में सवार होकर छपरौला स्थित घर जा रहे थे। अभी वह घर से कुछ दूर ही आगे पहुंचे थे तभी दंपती में फिर विवाद हो गया। नीतू का आरोप है कि पति छपरौला के बजाय दिल्ली जाने की जिद कर रहा था। दंपती कार से बाहर निकलकर बात कर रहे थे तभी गगन ने कार का सेंट्रल लॉक लगा दिया और चाबी लेकर भाग गया। कार में दंपती का एक साल का मासूम बेटा मौजूद था। कुछ देर नीतू को लगा कि पति वापस लौट आएगा, लेकिन गर्मी के कारण उनका बेटा रोने लगा तो नीतू ने शोर मचा दिया और लोगों की मदद से मशक्कत के बाद कार का शीशा तोड़कर मासूम को बाहर निकाला। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्चों की देखभाल संरक्षण अधिनियम 2015 की धारा 75 और बच्चों की देखभाल संरक्षण अधिनियम 2020 की धारा 23 के अंतर्गत केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
No comments:
Post a Comment