मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के 56वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में गुरुवार को सुबह विधि विधान से हवन किया गया। उसके पश्चात विश्वविद्यालय में 50 से अधिक आम, नीम बरगद आदि के पौधे लगाए गए। उसके पश्चात विश्वविद्यालय में लगी महापुरुषों की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेशन नरेंद्र कुमार तनेजा ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हम चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय का हिस्सा है। उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर अपने काम को पूरा करें यही हमारा काम है । पौधारोपण के दौरान मेरठ हापुड़ लोकसभा के सांसद राजेंद्र अग्रवाल भी मौजूद रहे। इस दौरान कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा, वित्त अधिकारी सुशील कुमार गुप्ता ,कुलानुशासक प्रोफेसर वीरपाल सिंह ,छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह, प्रोफेसर जितेंद्र ढाका, प्रोफेसर एसएस गौरव, प्रवक्ता मितेन्द्र कुमार गुप्ता, इंजीनियर मनीष मिश्रा, विकास त्यागी आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts