बीते 24 घंटे में 90 नए संक्रमित मिले

लखनऊ । प्रदेश में बीते 24 घंटे में 2,52,568 कोविड सैम्पल की जांच की गई। इस दौरान 90 नए संक्रमित मिले हैं। बीते तीन दिनों में यह संख्या सबसे कम है। प्रदेश में 24 घंटे में पॉजिटिविटी दर 0.04 प्रतिशत से कम है।

इस दौरान अब 41 जिलों में एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 32 जिलों में सिंगल डिजिट में नए संक्रमित पाए गए। इसी अवधि में 90 नए संक्रमित मिले जबकि 162 लोग इसके कहर से उबरे। प्रदेश में 30 अप्रैल के बाद से एक्टिव केस में लगातार गिरावट हो रही है और वर्तमान में 1,697 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में अब कोरोना वायरस की रिकवरी दर और बेहतर होकर 98.6 प्रतिशत हो गई है। अब तक प्रदेश के 16 लाख 82 हजार 741 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। 1,334 लोग होम आइसोलेशन में हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण की टेस्टिंग और टीकाकरण में उत्तर प्रदेश, देश में शीर्ष स्थान पर है। यहां पर अब तक छह करोड़ एक लाख 001,58 कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है। यह किसी एक राज्य की सर्वाधिक टेस्टिंग है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts