10 हजार से एक लाख वाले उपभोक्ताओं  पर रहेगा पूरा फोकस  


मेरठ। पश्चिमाचंल विद्युत  वितरण निगम केअर्न्तगतआने वाले  मेरठ समेत 14 जिलो में बिलिंग एफिशिएन्सी एवं कलेक्शन एफिशिएन्सी में सुधार लाने के लिये  विशेष अभियान चलाया  जाएगा। 
इस सम्बन्ध में प्रत्येक वितरण खण्ड के 10 पोषकों का चयन करने के निर्देश प्रबन्ध निदेशक द्वारा दिये गयेेहैं। प्रत्येक अवर अभियन्ता को एक पोषक अवश्य आवंटित किया जायेगा। इन पोषको की बिलिंग एफिशिएन्सी में सुधार हेतु एमयू बेस्ड बिलिंग एवं बिलिंग गुणवत्ता बढ़ानेे के लिय े आई डी एफ आइडे ंटिफिएड डिफ ेक्टिव और सीडी एफ सीलिंग डिफेक्टिव के प्रकरणो की संख्या में कमी लायी जायेगी। इसी प्रकार कलैक्शन एफिशिएन्सी में सुधार हेतु सर्वप्रथम नेवर पेड उपभोक्ताओ से राजस्व  वसूली की जायेगी तथा तीन माह से अधिक अवधि से लम्बित  10000 एवं 100000 लाख  रूपये  से अधिक बकायेदारो ं से प्राथमिकता पर वसूली की जायेगी । ऐसे बकायेदार उपभोक्ता जो वर्तमान में ट्रेसएबेल नही हैं उन्हे विभागीय नियमानुसार अभिलेखो से समाप्त करने की कार्यवाही की जायेगी ।इस  संबध  में  दिशा  निर्देश दिये गये है कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं जाएगी। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts