नई दिल्ली। साउथ कोरिया की टेक्नोलॉजी कंपनी सैमसंग भारतीय बाजार में आज एक नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M32 लॉन्च करने जा रही है। इस फोन को आज (21 जून) दोपहर 12 बजे एक ऑनलाइन इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा। फोन में 64 मेगापिक्सल का कैमरा, और 6000mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं। इसका सीधा मुकाबला Poco M3 Pro, Realme 8 और Redmi Note 10 जैसे फोन्स के साथ रहेगा। फोन की संभावित कीमत सैमसंग गैलेक्सी एम32 एक मिड रेंज स्मार्टफोन होगा, जिसकी कीमत 15 हजार से 20 हजार रुपये के बीच हो सकती है। Galaxy M32 की बिक्री ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon India के जरिए की जाएगी। अमेजन पर इससे जुड़ा एक पेज लाइव भी हो गया है। फोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, व्हाइट और ब्लू में उपलब्ध होगा। फोन के अधिकतर फीचर्स लॉन्च से पहले ही लीक हो चुके हैं। Galaxy M32 के स्पेसिफिकेशंस सैमसंग गैलेक्सी एम32 स्मार्टफोन में फुलएचडी+ रिजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED दिया जा सकता है। स्क्रीन का साइज 6.4 इंच हो सकता है, जिसकी प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 लगा होगा। इसमें 6 जीबी तक की रैम और 128 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया होगा। इसके अलावा एक 8MP का सेंसर और दो 5MP के सेंसर होंगे। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा, जो वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आएगा। फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है। इसके साथ 15W का चार्जर मिल सकता है।
No comments:
Post a Comment