सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा टूटा, निफ्टी 165 अंक लुढ़का
नई दिल्ली । शेयर बाजार इस हफ्ते के पहले दिन बड़ी गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 456 अंकों के नुकसान के साथ खुला। शुक्रवार को यह 52,344.45 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने भी लाल निशान के साथ आज दिन के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 165.55 अंकों के नुकसान के साथ 15,517.80 के स्तर पर था तो वहीं सेंसेक्स 51,740.19 के निचले स्तर पर।
एफपीआई ने जून में 13,667 करोड़ रुपये डाले
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने जून में अबतक भारतीय बाजारों में शुद्ध रूप से 13,667 करोड़ रुपये डाले हैं। भारतीय बाजार विदेशी निवेशकों के लिए आकर्षक बने हुए हैं। हालांकि, इस सप्ताह एफपीआई ने भारतीय शेयर बाजारों से निकासी की। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने एक से 18 जून के दौरान शेयरों में 15,312 करोड़ रुपये डाले। इस दौरान उन्होंने ऋण या बांड बाजार से 1,645 करोड़ रुपये की निकासी की। इस तरह उनका शुद्ध निवेश 13,667 करोड़ रुपये रहा। इससे पहले एफपीआई ने मई में 2,666 करोड़ रुपये और अप्रैल में 9,435 करोड़ रुपये की निकासी की थी।
No comments:
Post a Comment