मेरठ। आईपीएस प्रभाकर चौधरी को मेरठ का नया एसएसपी बनाया गया है। वर्ष 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रभाकर चौधरी की गिनती ईमानदार, सख्त और प्रभावशाली छवि के अधिकारियों में होती है। इन्हें बुलंदशहर हिंसा के समय बुलंदशहर एसएसपी बनाया गया था। वहीं मेरठ के पूर्व एसएसपी अजय साहनी को जौनपुर एसपी बनाया गया है। मेरठ में तैनाती के दौरान एसएसपी अजय साहनी ने कई बड़े अपराधियों और उनके गिरोह का सफाया किया।
आईपीएस प्रभाकर चौधरी को मेरठ की कमान दी गई है। सोमवार रात जारी की गई आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट में इन्हें मेरठ का एसएसपी बनाया गया है। मूल रूप से अंबेडकरनगर निवासी प्रभाकर चौधरी वर्ष 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में एसएसपी मुरादाबाद हैं। इनकी गिनती ईमानदार, सख्त और तेजतर्रार आईपीएस में होती है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी इससे पहले बलिया, कानपुर, सोनभद्र, वाराणसी में भी रहे हैं। वेस्ट यूपी में इससे पहले भी इतनी तैनाती रही है और बुलंदशहर हिंसा के समय इन्हें एसएसपी बुलंदशहर बनाया गया था। मुरादाबाद में इनकी तैनाती सात जुलाई 2020 को हुई थी। इनका ज्यादातर कार्यकाल एक साल या उससे कम ही रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts