मेरठ।मेरठ को जल्द ही स्पूतनिक कोरोना वैक्सीन मिल जाएगी। अब निजी अस्पताल में हाथों-हाथ रजिस्ट्रेशन कर लोगों के वैक्सीन लगाई जाएगी।
अभी तक लोग ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन, स्लॉट बुकिंग के लिए एक सप्ताह का इंताजार और इसके बाद कुछ देर में सब सेंटर फुल हो जाने पर वैक्सीन का नम्बर नहीं ले पा रहे थे। जिन लोगों को विदेश या फिर अन्य वजह से जल्द से वैक्सीन लगवानी है, इसकी परेशानी नई व्यवस्था से दूर हो जाएगी। सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि अब निजी अस्पताल जल्द ही रूसी वैक्सीन स्पूतनिक, कोविडशिल्ड और कोवैक्सीन मिल जाएगी। इस वैक्सीन के लिए निजी अस्पताल लोगों को स्पूतनिक के लिए 1410 रुपये, कोविडशिल्ड 780 और कोवैक्सीन के 1145 प्रति डोज के हिसाब से लगा सकेंगे। इन शुल्क में अस्पताल का सर्विस चार्ज भी शामिल है।



No comments:
Post a Comment