मेरठ।प्रसव के बाद महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना के लिए मिलने वाले चेक ने जनपद की सैकड़ों महिलाएं आज भी वंचित हैं। अस्पताल प्रशासन की मानें तो इनके पास न तो यहां खाता है और न ही परिचय पत्र। जच्चा-बच्चा मृत्यु दर कम करने के लिए शासन द्वारा जननी सुरक्षा योजना चलाई जा रही है। योजना के तहत अस्पताल में महिलाओं का प्रसव हुआ तो बेहतर उपचार के साथ 14 सौ रुपये भी दिए जाते हैं। पहले यह नकद दिया जाता था और फिर चेक से भुगतान होने लगा। इसमें गड़बड़ी मिलने लगी तो शासन ने सभी लाभार्थियों को चेक जारी करने का निर्देश दिया। अब सभी महिलाओं का चेक जारी हो रहा है। इस नए निर्देश से एक तरफ जहां स्वास्थ्य विभाग परेशान है तो दूसरी तरफ इसके लाभार्थी व आशा भी परेशान दिख रही हैं। सलेमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सूत्र बता रहे हैं कि यहां दस महिलाओं का चेक महीनों से डंप है। इन महिलाओं के पास न तो परिचय पत्र हैं और न ही बैंक में खाता, जिसके चलते उन्हें चेक नहीं दिया जा रहा है। कुछ माह पूर्व आशाओं ने इस समस्याओं को लेकर सीएमओ से मुलाकात की थी, लेकिन अभी तक निदान नहीं मिल सका है। डफरिन एसआईसी मनीषा अग्रवाल ने बताया कि महिलाओं को खाते खुलवाने के लिए कहा गया है। खाते होने पर ही उन्हें लाभांवित किया जा सकेगा।
No comments:
Post a Comment