मंडलायुक्त ने प्रशासनिक अधिकारियो व स्वास्थ्य विभाग के  अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की 


मेरठ । कोरोना संक्रमण केा लेकर सोमवार को मंडलायुक्त ने मंडल के प्रशासनिक अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। बैठक में शहर के दो प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना से मरे मरीजों की रिपोर्ट न देने पर नोटिस जारी किया गया है । 
 उन्होंने बताया कि मंडल में ब्लैक फंगस के मामलों में कमी आई है, वर्तमान में मंडल में कुल 112 मरीज भर्ती हैं। सर्वाधिक 43-43 मरीज जनपद मेरठ और गाजियाबाद में भर्ती हैं। सभी उपचाराधीन मरीजों को बेहतर इलाज और देखभाल कराकर यह प्रयास किया जाए कि अग्रेतर कोई जनहानि ना हो
 बैठक में प्राइवेट हास्पिटलों की लापरवाही निकल सामने आयी। जिसमें पाया गया कि कई प्राइवेट हॉस्पिटल विगत माहों में हुई कोविड डेथ्स को अब रिपोर्ट कर रहे हैं।  गणपति हॉस्पिटल द्वारा 3 और केएमसी हॉस्पिटल द्वारा 4 डेथ रिपोर्ट की गई है, जो माह अप्रैल और मई 2021 की है। इस संबंध में दोनों अस्पतालों को यह प्रकरण समय से रिपोर्ट न करने हेतु शो कॉज नोटिस जारी करने के लिए सीएमओ डा अखिलेश  मोहन  को निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारियों से अपेक्षा की गई कि सभी अस्पतालों को अल्टीमेटम देते हुए इस आशय का प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया जाए कि उनके यहां अब कोई डेथ रिपोर्ट होनी बाकी नहीं है। इसके उपरांत भी अनरिपोर्टेड डेथ पाए जाने पर हॉस्पिटल के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
 बेहतर कार्य करने वाले एमओआईसी को मिलेगी इनाम स्वरूप 5 हजार रूपये 
वैैक्सिनेशन अभियान को पूरी क्षमता के साथ आगे बढ़ाया जाए। जनपद के जिन एमओआईसी द्वारा वैक्सीनेशन में सर्वश्रेष्ठ कार्य किया जाए उन्हें जाएगा उन्हें मंडलायुक्त द्वारा 5000 की राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा।कोविड महामारी के दौरान प्रभावित-अनाथ हुए बच्चों की सहायता के लिए सभी जिलाधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर कार्य करें। इन बच्चों को अपने मृत माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने, वर्तमान में आय प्रमाण पत्र बनवाने इत्यादि में कोई कठिनाई ना आने पाए।सभी बच्चों की शिक्षा निरंतर चलती रहेए इसके लिए डीएम-सीडीओ संबंधित स्कूलों से वार्ता कर फीस माफी सुनिश्चित कराएं। सभी प्रभावित परिवारों को शासन द्वारा निर्धारित सहायता के अतिरिक्त अन्य विभिन्न लाभपारक योजनाओं का नियमानुसार लाभ दिलाया जाए। ऐसी महिलाएं जो निराश्रित हुई हैं, उन्हें उनकी रूचि के अनुसार कौशल वृद्धि संबंधी प्रशिक्षण दिलाकर रोजगार दिलाया जाए। प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के कायाकल्प हेतु तैयार किए गए आगणन के अनुसार तत्काल मौके पर कार्य प्रारंभ करा दिए जाएं। मंडल में कुल 43 नए ऑक्सीजन प्लांट निर्माणाधीन है, जिनमें जनपद मेरठ में 8 प्लांट्स का कार्य प्रगति पर है। सभी जिलाधिकारी समय अंतर्गत सभी प्लांट्स स्थापित कराकर क्रियाशील करवाए  जाने के निर्देश  मंडलायुक्त ने  दिये। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts