मेरठ। रविवार की देर रात हुई जब बदमाशों ने एक व्यापारी को लूट के लिए रोक लिया। बदमाशों ने पहले व्यापारी से मारपीट की, उसके बाद लूट में विफल होने पर व्यापारी को गोली मारकर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। राहगीरों ने घायल व्यापारी को मेडिकल में भर्ती कराया। घटना के बाद दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं एसएसपी ने घटना को खोलने के लिए थाना पुलिस को निर्देश दिए हैं। थाना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के विजय नगर निवासी सतीश कुमार भावनपुर थाना क्षेत्र के राली गांव के पास रोड़ी-बदरपुर का व्यापार करते हैं। रविवार रात वह कार से घर जा रहे थे। इसी दौरान काली नदी के पास पल्सर सवार दो बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया और लूटपाट शुरू कर दी। व्यापारी सतीश कुमार ने इसका विरोध किया। लूट में विफल होते देख बदमाशों ने व्यापारी को गोली मार दी। गोली कार में बैठे व्यापारी की जांघ में लगी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग और राहगीर मौके पर पहुंचे तो बदमाश तमंचे से फायरिंग करते हुए बाइक से फरार हो गए। घायल व्यापारी को मेडिकल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी नीरज मलिक ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस लूट की घटना को आपसी विवाद बता रही है।
No comments:
Post a Comment