मेरठ। जाग्रति विहार स्थित दीवान पब्लिक स्कूल में  बुधवार  को स्पीक मैके का ऑनलाइन आयोजन किया  गया।  जिसमें योग शिक्षिका डा मंजुदेवरारी के द्वारा अभिभावकों ,शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों को योग का महत्व बताया गया। इस दौरान उन्होंने अपने योगासन शरीर को फिट रखने के सिखाए । हेड मिस्टेंट नीना दुरेजा ने विद्यार्थियों को नियमित योग करने के लिये प्रेरित किया। डायरेक्टर एचएम राऊत ने सभी का हार्दिक आभार प्रकट कि या। उन्होने बताया अब वह समय आ गया है कि किस तरह अपने का फिर रखा जा सकता है। योग एक ऐसा माध्यम है जिसमें स्वास्थ्य ठीक रहने के साथ-साथ शरीर भी ठीक रहता है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts