तीन लग्जरी कार समेत गिरोह का सदस्य गिरफ्तार



मेरठ। थाना सदर पुलिस ने एक ऐसे अंतराज्यीय कार चोर गिरोह का खुलासा किया है जो कि मेरठ और एनसीआर के क्षेत्रों से कार चोरी कर उनको राजस्थान के जयपुर और अन्य जिलों में बेच देता था। ये गिरोह ऑनडिमांड कार चोरी करता था। अकेले मेरठ से ही 100 कार चोरी की बात इस गिरोह के पकड़े गए शातिर ने कबूली है। इन सभी 100 कारों को राजस्थान की राजधानी जयपुर में खपाया गया।
पुलिस लाइन में आज एसपी सिटी विनीत भटनागर और एएसपी सदर सूरज राय ने गिरोह का खुलासा करते हुए उपरोक्त जानकारी दी।
 जीटीबी तिराहे से थाना सदर बाजार पुलिस ने एक युवक अज्जू उर्फ अजहरूद्दीन निवासी सोतीगंज को चोरी की लग्जरी कार ब्रेजा के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस युवक की निशानदेही पर दो अन्य लग्जरी कार भी कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किग से बरामद की। गिरफ्तार युवक ने बताया कि वह अपने साथियों मोसीन निवासी सोतीगंज और अफताब निवासी कस्बा किठौर के साथ मिलकर राजस्थाना जयपुर निवासी रामपाल के कहने पर ऑनडिमांड कार चोरी करते थे। इसके बाद ये कारों को जयपुर में बेच देते थे। जयपुर में पुरी एक्सीडेंटल कारों की नंबर प्लेटों को चोरी की गई कारों में लगाकर उसके बेच देते थे। इसके बाद जो रुपये आते थे सभी लोग मिलकर आपस में बांट लेते थे। ये लोग मेरठ में चोरी की गई करीब 100 कारों को जयपुर में बेच चुके हैं। यह गैंग दिल्ली और राजस्थान में भी सक्रिय है। पुलिस फरार अभियुक्त रामपाल,सद्दाम, मोसीन और आफताब की तलाश में छापेमारी कर रही है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts