पोस्ट कोविड काम्पलकैसन एण्ड मैनिजमेंट विषय पर नेशनल वेबिनार का आयोजन  


मेरठ। महावीर आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलिज एवं चिकित्सालय, मेरठ के द्वारा “पोस्ट कोविड काम्पलकैसन एण्ड मैनिजमेंट” विषय पर नेशनल वेबिनार का आयोजन किया गया। महावीर आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलिज एवं चिकित्सालय द्वारा आयोजित नेशनल वेबिनार का उदघाटन आयुर्वेद के राष्ट्रीय गुरू वैद्य ताराचंद शर्मा, विश्व आयुर्वेद मिशन के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर डा0 जी.एस तोमर, आल इण्डिया इंस्टीट्यूट आफ आयुर्वेदा की असिस्टेन्ट प्रोफेसर डाॅ0 दिव्या कजारिया, डायरेक्टर जनरल सतीश राघव, सीईओ डाॅ0 आषिश बालियान, डायरेक्टर एडमिन विक्रान्त यादव व प्रधानाचार्य डाॅ. देवदता भादलेकर ने भगवान धनवन्तिरी वंदना कर किया।
आयुर्वेद के राष्ट्रीय गुरू वैद्य ताराचंद शर्मा ने कहा कि हम सभी आयुर्वेदिक जडी-बुटियों के प्रबंधन द्वारा कोरोण संक्रमण से बच सकते है। उन्होेंने बताया कि प्राचीन काल में चरक व सुश्रुत द्वारा भी कोरोना जैसे रोगों का वर्णन किया गया है। उन्होंने मरीजों के आक्सीजन लेवल को बढाने के लिए पाॅच लौग, आध चम्मच मूलेठी एवं गिलोय चूर्ण, चौथाई चम्मच अस्वगंधा व दौ सौ एम.एल. अदरक भस्म मिलाकर काढा बनाकर ले सकते है, जिससे मरीज का आक्सीजन लेवल बढाया जा सकता हैं।
विश्व आयुर्वेद मिशन के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर डा0 जी.एस तोमर ने पोस्ट कोविड के लक्षण, उपद्रव एवं आयुर्वेद मे उसके उपचार के बारे में प्रकाश डाला। कोविड के स्थाई समाधान के लिए प्राचीनतम चिकित्सा आयुर्वेद को अपनाना होगा, जीवन का संपूर्ण दर्शन आयुर्वेद में समाया हुआ है। ऋतुनुसार आहार-विहार की दिनचर्या को अपनाकर हम अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकते है।
आल इण्डिया इंस्टीट्यूट आफ आयुर्वेदा की असिस्टेन्ट प्रोफेसर डाॅ0 दिव्या कजारिया ने प्रेक्षित रूप मे आयुर्वेद एवं आधुनिक विज्ञान के अनुसार पोस्ट कोविड काम्पलीकेसन एवं म्युकोमाइकोसिस पर अपने विचार प्रस्तुत किये। स्वर्णप्राशन 0-16 वर्ष तक के बच्चों को देकर उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकते है। उसमें शतावरी, अश्वगंधा मिलाने से उनकी शारीरिक एवं मानसिक वृद्धि अच्छी होती है।
इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य डाॅ. देवदता भादलेकर ने नेशनल वेबिनार में उपस्थित सभी वक्ताओं को धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। क्रार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर डाॅ0 अनुपम सिंह एवं वैद्य धनन्जय ने किया।
कार्यक्रम मे डाॅ0 मंसूर अहमद, डाॅ0 आर0 के0 कौशिक, डाॅ0 सुरभि बंसल, डाॅ0 आशीष कंडपाल, डाॅ0 अजीत सिंह, डाॅ0 अभिषेक आनन्द, डाॅ0 पूजा, डाॅ मंजु यादव, डाॅ मेघा सरोहा आदि एवं संस्थान के सभी छात्र उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts